नेपाल:व्यवसायी एवं नेपाली युवा संघ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, रुपन्देही जिला बन्द ।
नेपाल:व्यवसायी एवं नेपाली युवा संघ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, रुपन्देही जिला बन्द ।
आई एन न्यूज भैरहवा नेपाल:
नेपाल बुटवल कस्बे के सटे देवदह नगर पालिक दो में एक फर्नीचर व्यवसायी एवं एमाले पार्टी के नेता को उन्ही की दुकान में गोली मारकर हत्या किये जाने सें
आक्रोसित नेपाली युवा संघ आज सड़क पर उतर रुपन्देही अनिश्चित काल के बन्द की घोषणा कर रखा है। जिसके कारण आवागमन ठप है यात्री परेशान है।
बता दे कि भारत नेपाल के सोनौली बार्डर से सटे नेपाल के रुपन्देही जिले में शुक्रवार को देवदह के व्यवसायी बसंत पौडेल 39 वर्ष की उनके फर्नीचर की दुकान में ही अज्ञात लोगो ने फर्नीचर खरीदने के बहाने पहुंचे और गोली मार कर हत्या कर दिया और फरार हो गये।
शनिवार को उक्त हत्या के विरोध में व्यवसायी और नेपाली युवा संघ कार्यकर्ता हत्यारो के गिरफतारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये है। सुबह से ही रुपन्देही जिला बन्द है आवागमन ठप है। इस बंदी को युवा संघ नेपाल अनिश्चित काल के लिए बन्द का अहवान कर रखा है।
इलाका प्रहरी कार्यालय बुटवल के पुलिस उपनिरीक्षक पवन भट्टराई।
का कहना है कि शिघ्र ही हत्यारे गिरफ्तार का लिये जायेगे।