काठमांडू का न्यूनतम तापमान भी पिछले तीन दिनों से 01डिग्री के इर्दगिर्द ।
काठमांडू का न्यूनतम तापमान भी पिछले तीन दिनों से 01डिग्री के इर्दगिर्द ।
नेपाल में ठंड से अब तक 15 की मौत।
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
नेपाल में कुछ दिनों से देश भर में ठंड काफी बढ़ गई है । बढ़ती ठंड की वजह से तराई में घने कोहरे और शीतलहर के कारण जहाँ जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है, वहीं अत्यधिक ठंड की वजह से बारा, और रौतहट जिलों में अब तक चार लोग जान गँवा चुके हैं ।
ठंड से अकड़कर बारा में १ और रौतहट में ३ लोगों की मौत होने की खबर दी है ।
बारा जिले में ठंड के कारण जनजीवन कष्टकर बनने के मद्देनजर आम लोगों के लिए जलावन और गर्म कपड़े वितरण किए जा रहे हैं ।
दूसरी तरफ सप्तरी में शीतलहर की वजह से मरने वालों की तादाद 9 पहुँच चुकी है ।
इसी बीच काठमांडू घाटी का न्यूनतम तापमान भी पिछले तीन दिनों से १ डिग्री के इर्दगिर्द है । मौसमी प्रणाली के कारण ही न्यूनतम तापमान में कमी आने की वजह से देश भर में ठंड के बढ़ने की बात बताई जा रही है।।
ठंड में बीमारियों के संक्रमण में बढ़ोतरी हो सकने के संभावना के मद्देनजर चिकित्सकों ने खानपान पर ध्यान देने और धुएँ में न रहने का सुझाव दिया है ।