नौतनवा बाईपास किनारे मिली व्यक्ति की मिली लाश ।
नौतनवा बाईपास किनारे मिली व्यक्ति की मिली लाश ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के बाईपास पर स्थित एक विद्यालय के पास कूड़े की ढ़ेर में बने गड्डे में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस लाश को अपने कब्जे में लिया है।
रविवार को दिन में करीब तीन बजे सड़क के किनारे एका एक बड़ते दुर्गध से कूड़ा फेकने जाने वाले लोगो ने देखा कि कूड़े के ढेर के पीछे कुछ पड़ा है। जो थोड़े देर में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस को सूचना दी गयी और नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को गड्डे से बाहर निकाला और पहचान का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो सका।
लोगो ने संभावना व्यत्त किया है कि मृतक व्यक्ति नेपाली जैसा लग रहा है। लाश कई दिन पुरानी प्रतीत हो रही है, और गड्ढ़े में पड़े होने के कारण सड़ गया है।
इस संबध में नौतनवा पुलिस कहना है कि एक अज्ञात लाश मिली है जांच किया जा रहा है।