58 चिकित्सालयों को बनाया जाएगा मेडिकल कालेज: अनुप्रिया पटेल
आई एन न्यूज ब्यूरो जौनपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये देश के 58 जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर उन्हें मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है। श्रीमती पटेल ने पत्रकारों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के क्रम में देश के 58 जिलों के दो सौ बिस्तरों के जिला चिकित्सालयों को केंद्र तथा राज्य सरकारों की मदद से उच्चीकृत योजना के तहत उन्हें मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है। प्रथम चरण में बनने वाले सभी मेडिकल कालेजों का शिलान्यास हो गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के चिकित्सालय शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में भी कमोबेश इतने ही जिला अस्पतालों को मेडिकल कालेज बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के बस्ती, फैजाबाद, फिरोजाबाद, बहराइच और शाहजहांपुर के जिला चिकित्सालय शामिल है। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के सात जिलों के जिला चिकित्सालयों को मेडिकल कालेज बनाया जायेगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का विधेयक पारित नही हुआ। इसे बजट सत्र में लाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गति जहां तेज हुई है,वहीं भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है।
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों, माफियाओं पर नकेल कसने के लिए यूपीकोका लाया जा रहा है। इसके लागू होते ही अपराधी या तो अपराध करना बंद कर देंगे या फिर प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के बारे में पूछे गए प्रश्न के जबाब में उन्होंने कहा कि योगी सरकार पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम कर रही हैं, निश्चित रूप में दोनों में पूर्व की सरकारों की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। जौनपुर में बन रहे राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज के निर्माण की धीमी गति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री से बातचीत की जायेगी। इस अवसर पर मडियाहू की विधायक डॉ0 लीना तिवारी, पप्पू माली समेत अनेक लोग मौजूद थे।