कुरहवा कांड :कमलेश का हुआ अंतिम संस्कार,प्रशासन ने ली राहत की सांस
कुरहवा कांड:कमलेश का हुआ अंतिम संस्कार,प्रशासन ने ली राहत की सांस
संवाददाता-अमर मणि दुबे
आई एन न्यूज कोल्हूई ब्यूरो : नौतनवा क्षेत्र के कुरहवा गांव में रविवार की शाम एसएसबी की गोली से मारे गये कमलेश का शव पोस्टमार्टम के बाद अपराह्न गांव में पहुंचा तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया भारी पुलिस फोर्स के मौजूदगी में गांव के ही पास डंडानदी घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
बता दे कि रविवार की शाम को कुरहवा गांव में एसएसबी और ग्रामीणो में विवाद में कमलेश की मौत हो जाने से ग्रामीण सड़क पर उतर आये थे । रात में आक्रोशित ग्रामीणो ने राजमार्ग को जाम कर दिया था। जिससे स्थानीय से लगायत पूरे मण्डल स्तर के प्रशासनिक अमले के हाथ पाव फूल गये थे। पुलिस व प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणो के आक्रोश को शांत किया।
इस दौरान भारी फोर्स तैनात रही। पूर्व विधायक मुन्ना सिंह व भाजपा नेता समीर त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे।
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला व उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला गांव में कैम्प कर ग्रामीणों व परिजनों के आक्रोश को संयत करने में जुट़ा रहा।
मृतक के भाई अखिलेश की तहरीर पर नौतनवा पुलिस ने मामले में बारह एसएसबी जवानों पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही दुसरी तरफ मृतक की पत्नी सरिता देवी ने एसडीएम नौतनवा के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास एक शिकायती पत्र भेजकर दोषी एसएसबी जवानो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही यह गुहार लगायी है कि वह और उसके दो मासूम बच्चे बेसहारा हो गये है।उनके पालन पोषण व जीविका चलाने के लिए अनुदान दिया जाय।
इस संबंध में एएसपी आशुुतोष शुक्ला ने पत्रकारो को बताया कि एसएसबी जवानो के विरुद्ध हत्या समेत कई धराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवायी किया जा रहा है।
एसएसबी ने भी मामले में तहरीर दी है लेकिन जांच की जा रही है।