क्षेत्र का विकास ही मेरा संकल्प-अमन मणि त्रिपाठी
क्षेत्र का विकास ही मेरा संकल्प-अमन मणि त्रिपाठी
सोनौली को आर्दश नगर पंचायत बनाना ही मेरा लक्ष्य-
सुधीर त्रिपाठी
संवाददाता-विजय चौरसिया
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली::नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठ़ी ने नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 6 में एक मार्ग शिलान्यास के दौरान कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरा संकल्प है।
सोमवार को वार्ड नं 6 गांधीनगर में 54 लाख की लागत से 800 मीटर लम्बी 3.75 चौड़ी सड़क का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने किया और कहां कि सानौली को आर्दश नगर पंचायत बनाना ही मेरा लक्ष्य है।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,पप्पू खान,राधेश्याम यादव,अमीर आलम,राजकुमार नायक,वकीलअहमद,सुरेन्द्र विश्वकर्मा,नजाबुद्दीन,अफरोज खान,प्रेम यादव,करम हुसैन,विनय यादव,विनोद कुमार,पुर्व प्रमुख रामअधार दुबे, मकबूल,गुड्डू तिवारी,रामअशीष तिवारी, आशुतोष तिवारी,अष्टभुजा मिश्रा,पप्पू सिंह,आजाद सिंह,ओमप्रकाश तिवारी,आशुतोष शुक्ला, रामानंद रौनियार ,पिंकू सिंह बबलू सिंह, सहित तनाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।