सोनौली में खुलेगा बालको के लिए आश्रय गृह
सोनौली में खुलेगा बालको के लिए खुला आश्रय गृह
जिलाधिकारी महराजगंज करेगे उदघाटन…राजेश मणि
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: सोनौली कस्बे के गजरजोतिया काली मन्दिर के निकट बालको के लिए खुला आश्रय गृह का उदघाटन महराजगंज के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह दुवारा सुनिश्चित किया गया है । उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि ने इंडो नेपाल न्यूज के संवाददाता को बताया है कि भारत और नेपाल के बॉर्डर पर बिछड़े व आनाथ बालको के लिए खुला आश्रय गृह की स्थापना किया जा रहा है । जिसका उदघाटन 11 जनवरी गुरुवार को जिलाधिकारी महराजगंज दुवारा सुनिश्चित किया गया है । श्री मणि ने उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बॉर्डर के सभी समाजसेवी संगठन,व्यापारी,गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शरीक होने का अपील किया है ।