अनाथ निराश्रित नाबालिगों के लिये सोनौली सीमा पर स्थापित हुआ आशियाना

अनाथ निराश्रित नाबालिगों के लिये सोनौली सीमा पर स्थापित हुआ आशियाना

अनाथ निराश्रित नाबालिगों के लिये सोनौली सीमा पर स्थापित हुआ आशियाना
मानव सेवा संस्थान “सेवा” की पहल को डीएम ने सराहाअनाथ निराश्रित नाबालिगों के लिये सोनौली सीमा पर स्थापित हुआ आशियाना

 

संवाददाता-विजय चौरसिया

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:गुरुवार की दोपहर नगर के काली मंदिर गजरजोतिया के पास मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा आयोजित बालकों के लिए खुला आश्रय गृह का उद्धघाटन जिलाधिकारी महराजगंज बीरेंद्र कुमार सिंह ने किया।अनाथ निराश्रित नाबालिगों के लिये सोनौली सीमा पर स्थापित हुआ आशियाना

इस दौरान उन्होंने कहा सीमावर्ती क्षेत्र सोनौली नगर पंचायत में आई.सी.पी.एस. योजनान्तर्गत संचालित इस आश्रय गृह में 10 से 18 वर्ष के बालक को रखा जाएगा जो अनाथ,मानव व्यापार के शिकार से पीड़ित बच्चे ,भिक्षा वृत करने वाले ,निराश्रित गुमशुदा ,घर से भागे हुए,कूड़ा बिनने वाले, बाल व्यापार के शिकार एवं समाज से तिरस्कृत बच्चों को यहाँ रहने ,खाने , पढ़ने की सभी सुविधाएं रहेंगी।और उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।

इस क्रम में पुलिस अधिक्षक महराजगंज आर.के.सिंह ने इस उद्घाटन के अवसर पर कहा कि सरहद पर मानव तस्करी की बराबर शिकायत मिल रही थी पुलिस अभिरक्षा में पीड़ितों बालकों को रखने से उन्हें काफी असुविधा होती है।इस आश्रय गृह के खुलने से बच्चे सुरक्षित रहेंगे और गलत लोगों के हाथो में नहीं पड़ेंगे। कार्यक्रम में सेवा संस्थान के निर्देशक राजेश मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार जताया बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।अनाथ निराश्रित नाबालिगों के लिये सोनौली सीमा पर स्थापित हुआ आशियाना

 

इस अवसर पर एसएसबी डिप्टी कमाण्डेन्ट दिलीप कुमार झा,बाल कल्याण अध्यक्ष विनोद तिवारी,डी.पी.आर.ओ आजाद शत्रु ,इमरिग्रेशन प्रभारी सावंत वर्मा,क्षेत्राधिकारी नौतनवा धर्मेंद्र यादव,सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, प्रधानाचार्य जुन्नैद अहमद एवं शिशिर पांडेय,जी एन के प्लान प्रभारी विभाष चटर्जी सहित नौतनवा तहसील क्षेत्र के सभी आशाकर्मी,आंगनबाड़ी सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे