सपा महाभारत का हुआ सुखद अंत

आई एन न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ/
कुशल मुखिया की तरह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज लखनऊ में 5 दिन के बाद समाजवादी महाभारत का बेहद सुखद अंत किया । निर्धारित समय से 1 दिन पहले दिल्ली से लखनऊ पहुंचे मुलायम ने आज पहले सीएम अखिलेश तथा शिवपाल यादव से अलग-अलग वार्ता किया । इसके बाद दोनों लोगो को एक साथ बैठाकर समझोता कराया । पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह शिवपाल और सीएम अखिलेश के बीच आज 4 बिंदुओं पर समझौता हुआ । जिसके बाद मामला समान्य हो गया इसके तहत शिवपाल को उनसे छीने गए सभी महत्पूर्ण विभाग वापस होगे साथ ही शिवपाल यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बर्खास्त मंत्री गायत्री प्रजापति मंत्री मंडल में वापसी होगी ।