सोनौली में धड़ल्ले से हो रहा आवासीय भवनों का व्यापारिक उपयोग
सोनौली में धड़ल्ले से हो रहा आवासीय भवनों का व्यापारिक उपयोग
विशेष संवाददाता-धर्मेंद्र चौधरी/विजय चौरसिया
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:: अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाले भारत-नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में एक भारी गोलमाल चल रहा है। यह गोलमाल वहां के मूल निवासियों व भवन स्वामियों द्वारा किया जा रहा है। जिससे राजस्व को भारी चूना तो लग ही रहा है, साथ में एक विवाद भी खड़ा हो रहा है।
हो यह रहा है कि, सोनौली कस्बा में आवासीय भवनों का व्यापारिक (कामर्शियल) उपयोग हो रहा है। गोदाम व दुकान के नाम पर सैकड़ों मकान किराये पर दिये गये हैं। मनचाहा किराया वसूला जा रहा है, मकान मालिक अब किराये के लिये अपने फरमान भी जारी कर रह हैं,,किराया बढ़ाने का!
पिछ़ले एक सप्ताह में दो दर्जन से भी अधिक मामले थाना व चौकी के चक्कर काट़ रहे हैं, जहां मकान मालिक व किरायेदार आमने-सामने हैं। कौन सही- कौन गलत यह मामला अब आपसी से लेकर पुलिसिया पंचायत तक दौड़ने लगा है। कुछ़ स्थानीय कथित सफेदपोश भी मामले में हाजिरी लगाना शुरु कर दियें। मामला जट़िल व आसान दोनों प्रतीत होने लगा है।
मगर नियमों की मानें तो बिना प्रशासनिक संज्ञानता के आवासीय भवनों का व्यापारिक उपयोग अपराध की श्रेणी में आता है। ,,और यह भी कि किरायेदार व मकान मालिक में हुए समझौते प्रशासनिक संज्ञानता में हों।,,,
लेकिन सोनौली में कई किरायेदारी वाले मामले “डार्क” में हैं। जो बाद में एक बड़े विवाद को जन्म दे सकते हैं। जिसकी सुगबुगाहट़ शुरु हो गयी है। सूत्रों की मानो तो सोनौली के मुख्यमार्ग पर 40 हजार से 60 हजार रुपये प्रति माह किराया लिया जा रहा है । उसके बाबजूद मकान मालिकों का रोज कुछ न कुछ फरमान लग रहता है ।