नक्सली मुठभेड़ में महराजगंज के सीआरपीएफ जवान को लगी गोली,हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के पिड़मेल जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ 223 बटालियन के जवान अनिरुद्ध वर्मा को पेट में गोली लग गई। वह मूल रूप से महराजगंज जिले के रुधौली भावचक के रहने वाले हैं। अभी उन्हें रायपुर रेफर किया गया है, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है। हालत अभी स्थिर बनी हुई है।
घटना गुरुवार रात की है। सीआरपीएफ 223 बटालियन पिड़मेल के जंगल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुठभेड़ में अनिरुद्ध वर्मा को पेट में गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल अनिरुद्ध को साथियों ने पूरी रात किसी तरह संभाला। करीब 12 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 7:30 बजे जंगल में वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतरा तब उन्हें मदद मिल पाई।