मेरठ SSP ने 6 होटलों पर जिस्मफरोशी की शिकायतों को लेकर मारा छापा, सूचना हुई लीक
आई एन न्यूज़ मेरठः ऐसा कहा जाता है कि देह व्यापार का धंधा दुनिया का सबसे पुराना पेशा है, चाहे पुलिस जिस्मफरोशियों के अड्डों पर कितनी भी दबिश क्यूं ना दे ले बावजुद इसके देह व्यापार के धंधे सरेआम चलते हैं, या तो इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती या फिर पुलिस की मिली भक्त के चलते ये अपने काम को परवान करते हैं। एेसा ही एक ताजा मामला मेरठ का है। जहां पुलिस ने जिस्मफरोशी की शिकायत पर एसएसपी मंजिल सैनी कई होटलों पर छापेमारी की।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मामला सदर थाना क्षेत्र स्थित होटलों का है। जहां जिस्मफरोशी की शिकायत पर एसएसपी मंजिल सैनी ने रोडवेज बस डिपो के सामने 6 से ज्यादा होटलों पर छापेमारी की। हालांकि सूचना लीक हो जाने के चलते पुलिस को ज्यादा बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बावजूद एक युवती और कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पुलिस ने की छापेमारी
दरअसल, एसएसपी मंजिल सैनी को पिछले कई दिनों से इन होटलों में अय्याशी की सूचना मिल रही थी। एसएसपी ने स्पेशल टीम का गठन करते हुए बिना सदर पुलिस को सूचना दिए रोडवेज के सामने स्थित कई होटलों में एक साथ रेड की। पुलिस ने शेरे पंजाब, होटल लाभ महल, प्रिंस सहित कई होटलों में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही होटलों में हड़कंप मच गया।
छापेमारी की सूचना हुई लीक
सूचना लीक होने के चलते एक होटल से सिर्फ एक युवती को ही पकड़ा जा सका। वहीं अन्य होटलों से संचालकों समेत कई युवकों को हिरासत में लिया गया है। आपको बता दें कि सदर ही नहीं, बल्कि शहर में कई जगहों पर ज्यादातर होटल इन दिनों अय्याशी के अड्डे बने हुए हैं।