नेपाल में नकली नोट बनाने वाले दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नेपाल में नकली नोट बनाने वाले दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नेपाल में नकली नोट बनाने वाले दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नेपाल में नकली नोट बनाने वाले दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

 

संवाददाता-महेश गुप्ता

आई एन न्यूज ब्यूरो भैरहवा : नेपाल पुलिस ने नकली नेपाली नोट बनाने वाले दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है । जिनके पास एक हजार का नोट बनाने वाला कटा हुआ कागज, विभिन्न केमिकल और मशीन भी बरामद हुआ है ।

नेपाल पुलिस सुदूरपश्चिम क्षेत्रीय अनुसंधान व्यूरो ने कंचनपुर, बेलौरी नगरपालिका–६ स्थित नेपाल–भारत नो मैसलैंड क्षेत्र से उन लोगों को गिरफ्तार किया है । दोनों भारत के पीलीभीत जिला सारतपुरी बलाह बाजार घाट के २२ वर्षीय बलवीर सिंह और १९ वर्षीय कृष्ण सिंह हैं । पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्त को १ हजार के नकली नोट छापते समय गिरफ्तार किया गया है ।

अभियुक्त के पास से एक हजार का नोट बनाने वाला कटा हुआ कागज, विभिन्न केमिकल और मशीन भी बरामद कर जप्त किया गया है । पुलिस का कहना है कि वह दोनों विगत लम्बे समय से भारत में ही रहकर नकली नोट बनाते थे । प्रारम्भीक अनुसंधान के अनुसार उन लोगों ने भारत के हिमांचल प्रदेश से नकली नोट बनाने वाला मशीन लाए है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे