माँ बनैलिया मंदिर से धूम धाम से निकला कलश यात्रा।
माँ बनैलिया मंदिर से धूम धाम से निकला कलश यात्रा।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क;
माँ बनैलिया मंदिर प्रागंड़ से निकाला कलश यात्रा ।
सोमवार की दोपहर को सैकडो की संख्या में बनैलिया मंदिर प्रागंड़ से कन्याए माथे पर कलश रख कर डंडा नदी पहुंची और वहा से कन्याओ ने माता की जयकारा बोलते हुए जल भरकर माँ पुनः बनैलिया मंदिर पहुची।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से
सतीश शर्मा,शिव कुमार, महेन्द्र जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, कृष्ण मुरारी जायसवाल, रिंकी थापा, जितेन्द्र जायसवाल, मनोज राना आदि लोग उपस्थित थे।