बसपा कार्यकर्ताओ ने मायावती का 62 वा जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया
बसपा कार्यकर्ताओ ने मायावती का 62 वा जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया
सवांददाता:समरेंद्र सिंह
आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर:उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती का 62 जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में आज एक स्थानीय मैरेज हाल में केक काटकर धूम-धाम से मनाया गया
अपने सुप्रीमो के जन्म दिन को मनाने के लिये गोरखपुर जिले से हजारों की सँख्या कार्यकर्ता यहा पहुचे थे।इस अवसर पर बसपा के पूर्व सांसद और वर्तमान मुख्य जोन इंचार्ज धनश्याम चन्द खरवार,विनय शंकर तिवारी विधायक चिल्लूपार ,जी एम सिंह पूर्व मंत्री ,श्रवण कुमार निराला बांसगांव प्रभारी ,रामदेव पासवान मण्डल जोन इंचार्ज ,बृजेश कुमार जोन इंचार्ज ,हरि प्रकाश निषाद जोन ,धनश्याम राही जिलाध्यक्ष गोरखपुर ,हरेंद्र यादव पूर्व महापौर प्रत्याशी ,राजेश पांडेय पूर्व विधायक प्रत्याशी ,महताब आलम प्रभारी पिपराईच ,जावेद सिमनानी जिला उपाध्यक्ष ,जितेंद्र नीरज जिला महासचिव ,वीरेंद्र पांडेय जिला कोषाध्यक्ष ,ऋषि कपूर जिला प्रभारी गोरखपुर सहित हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रभारी ने वर्तमान सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आज की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है।जनता बहन जी के कार्यकाल को फिर याद कर रही है।आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारी स्तिथि मजबूत होगी कार्यकर्ता बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये जी जान से लग जाये क्योंकि प्रदेश की जनता बहन जी को एक बार फिर आशा भरी नजरों से देख रही है।