कुरहवां कांड:एसएसबी जवानों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपा का मशाल जुलूस
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा :नौतनवा कस्बे में कुरहवां कांड के अभियुक्तो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपा पार्टी विशाल मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है।
उक्त आशय की जानकारी नौतनवा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने इंडो नेपाल न्यूज़ से बातचीत में बताया कि नौतनवा थाना क्षेत्र के कुरहवां में एसएसबी जवान की गोली से एक युवक की मौत के मामले में अब तक गिरफ्तारी न होना एक चिंता का विषय है । जिसको लेकर के समाजवादी पार्टी बुधवार को मशाल जुलूस निकालेगी।
जिसमें सैकड़ों नौजवान मशाल जलूस के माध्यम से प्रशासन को चेताएंगे और मांग करेंगे कि कुरहवा कांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। तथा उनके परिजनो को सरकार बीस लाख रुपये मुआवजा दे ।
उन्होंने यह भी कहां कि मशाल जुलूश नौतनवा कस्बे के गांधी चौक से होकर भगत सिंह चौक होते हुए जनता घंटा घर तक तक जाएगा।