तहसील दिवस में केवल पांच मामलों का निस्तारण 62 फरियादियों में 57 लौटे मायूस
तहसील दिवस में केवल पांच मामलों का निस्तारण 62फरियादियों में 57लौटे मायूस
– एडीएम व उपजिलाधिकारी ने शीघ्र ही मामलों के निस्तारण के दिये निर्देश
संवाददाता-मनोज पाण्डेय
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा::मगंलवार को नौतनवा तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस त्वरित निस्तारण में फीका रहा। कुल 62 फरियादी शिकायत लेकर आये। राजस्व 39 पुलिस 10 विकास 06 अन्य 07 मामले आये ,जिनमें से 05 राजस्व के मामले ही मौके पर निस्तारित करने के दावे तो किये गये। मगर शेष फरियादियों को आश्वाशन का झुनझुना मिला और वह मायूस होकर वापस लौटे। मजेदार बात तो यह रही कि आयी शिकायतों में करीब दर्जन भर शिकायतें ऐसी रही, जो इसके पूर्व भी तहसील दिवस में आ चुकी हैं। हालांकि तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम राजेन्द्र प्रसाद कश्यप व उपजिलाअधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने मातहतों को कड़े निर्देश दिये कि लंबित शिकायतों को शीघ्र ही जांच कर निस्तारित किया जाय।
एडीएम राजेन्द्र प्रसाद कश्यप ने तहसील का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कोई कमी नही मिला।
13 लोग रहे अनुपस्थिति, अपर जिलाधिकारी ने एक दिन का बेतन काटने का दिया आदेश…।
1-उप मुख्य चिकित्सक महराजगंज,
2-सहायक अभियंता लघु सिचांई महराजगंज, 3-चकबन्दी अधिकारी नौतनवा/ फरेन्दा, 4- सहायक बेसिकक्षशिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर,
5- नगर शिक्षा अधिकारी नौतनवा,
6-प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी, 7- थानाध्यक्ष परसामलिक, 8- सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नौतनवा,
9- सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) लक्ष्मीपुर, 10- मत्स्य निरीक्षक नौतनवा 11- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मीपुर, 12- जगदीश प्रसाद यादव चकबन्दी विभाग, 13- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग नौतनवा,
बिना सूचना के उक्त अधिकारी अनुंपस्थित रहने के कारण अपर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद कश्यप ने आख्या मागा है। आख्या न देने पर एक दिन का बेतन काटने का निर्देश दिये है।