नेपाली सरहद तक छ लेन की सड़क का निर्माण शुरू,बड़े बड़े मकान हुए धराशाही
नेपाली सरहद तक छ लेन की सड़क का निर्माण शुरू,बड़े बड़े मकान हुए धराशाही
सोनौली भवन स्वामियों में मचा हडकम्प यहा भी बनना है छ लेन की, सड़क व्यापार प्रभावित
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो:भारत नेपाल के सोनौली बार्डर से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के वेलहिया कस्बे तक छ लेंन के सड़क का निमार्ण का कार्य नेपाल सरकार द्वारा शुरू करा दिया गया है बड़े बड़े भवन धराशाही हो रहे है। निर्माण कार्य शुरू होने से सोनौली भवन स्वामियों में हडकम्प मच गया है यहा भी छ लेन की सड़क बनना है जिसको लेकर व्यापारी काफी परेशान है।साथ ही सीधा प्रभाव सोनौली के व्यापार पर पड़ा है ,कस्बे से ग्राहक नदारद है।
भारत के एन एच मार्ग 24 से जुड़ा नेपाली सीमा का कस्बा वेलहिया में छ लेंन के सड़क निमार्ण के लिए सड़क के बीच पटरी से 82–82 फिट सड़क विभाग द्वारा लिये जा रहे है। सड़क निमार्ण में 82 फिट के परिधि में पड़ने वाले तमाम बड़े भवन ध्वस्त होने शुरु हो गये है।यहा तक कि बेलहिया का पुलिस थाना और पर्यटन कार्यालय भी इस ध्वस्ती करण की चपेट में आ गया है। जिसके कारण पूरा कस्बा अव्यवस्थित हो गया है। सड़क निर्माण के कारण छोटे वाहनो से आने जाने वाले लोगो को धूल से भरे आंधी का सामना करना पड़ रहा है। इस निमार्ण का सीधा असर भारतीय सीमा के सोनौली बाजार पर पड़ा है । नेपाली ग्राहक धूल भरी आंधी को देखते हुए सोनौली बाजार में आने से कतराने लगे हैं और सोनौली का बाजार ठंडा पड़ गया है । ठीक इसी परिधि में सोनौली नगर से एन एच 24 की सड़क छ लेन की शुरुवात अगले महीने होनी है जिससे स्थानीय भवन स्वामीयो में हडकम्प मच गया है।साथ ही व्यापार ठंडा होने से सोनौली के व्यापारी काफी चिंतित और परेशान हैं। व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि सड़क निर्माण अभी हाल ही में पूरा हुआ है फिर कार्यदायी संस्था द्वारा 10 फुट और नापी होने की जानकारी मिली है।जिसका विरोध किया जाएगा ।