रॉ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी,नेपाल में 6 लोग गिरफ्तार

रॉ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी,नेपाल में 6 लोग गिरफ्तार

रॉ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी,नेपाल में 6 लोग गिरफ्तार

रॉ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी,नेपाल में 6 लोग गिरफ्तार

 

आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:नेपाल की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ करने का दावा किया है जो भारत की खुफिया एजेंसी रॉ में नौकरी दिलाने का वादा कर धोखाधड़ी करता था। एजेंसी ने करीब 60 लोगों को चूना लगाया है। पुलिस के वक्तव्य के मुताबिक रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (रॉ) में नौकरी दिलवाने का झूठा वादा कर गिरोह के छह सदस्य लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रामानंद नोनिया, संतोष कारकी, विनोद कारकी, पदम बहादुर श्रेष्ठ, चित्रा बहादुर श्रेष्ठ और गीता महाराजन के रूप में की गई।

पुलिस ने बताया कि ये लोग जाली जॉब कॉन्ट्रेक्ट तैयार करने के लिए भारतीय दूतावास के फर्जी लैटरहेड का इस्तेमाल करते थे। नौकरी के इच्छुक लोगों से ये लोग तीन से पांच लाख नेपाली रुपए लिया करते थे। काठमांडू के टेकु पुलिस अधीक्षक दिबेश लोहानी ने बताया कि उन्होंने कई लोगों से लाखों रुपए ठगे। वह लोगों से नौकरी दिलवाने के बदले उनसे चार महीने का वेतन मांगता था। पुलिस के पास दस से अधिक शिकायतकर्ता आए थे। उन्होंने बताया कि ठगों ने उन्हें 75,000 नेपाली रुपए के मासिक वेतन वाली नौकरी दिलवाने का वादा किया था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे