निचलौल मदरसा के मौलानाओं के फरमान की सीएम से शिकायत
निचलौल मदरसा के मौलानाओं के फरमान की सीएम से शिकायत
आई एन न्यूज ब्यूरो निचलौल:यूपी की योगी सरकार जहां एक तरफ संदिग्ध मदरसों की जांच के निर्देश जारी कर रही है, वहीं ऐसे में महराजगंज के निचलौल में स्थित एक मदरसे के मौलानाओं द्वारा आसपास के गांव में रह रहे मुस्लिम परिवारों पर तुगलगी फरमान जारी करने का मामला प्रकाश में आया है।
निचलौल तहसील क्षेत्र के बाली गांव के रहने वाले हैदर अली ने मौलवियों के बेतुके फरमान के खिलाफ़ मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास शिकायती पत्र भेजा है।
हैदर का कहना है कि ३१ जनवरी को उसके घर सुन्नत (मुसलमानी) का धार्मिक रिवाज़ था। जिसमें मौलवियों को आना था। मगर वह नहीं आये। हैदर ने शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया है कि मौलवियों ने गांव में रहने वाले अन्य मुस्लिम परिवारों को भी हैदर के धार्मिक प्रयोजन न शामिल होने का फ़रमान जारी किया। जिससे गांव के कई आमंत्रित व्यक्ति उसके घर नहीं आये। हैदर इस बावत मौलानाओं से कारण जानने पहुंचा, तो मौलानाओं ने जवाब दिया कि हैदर व उसका परिवार मदरसे को चंदा नहीं देता और न ही मौलानाओं के कहे नुसार चुनावों में वोट़ देता है। हैदर का आरोप है कि मौलानाओं ने यह भी फ़रमान जारी किया है कि वह उसके कब्रस्तानी व फातिया में नहीं जायेंगे।
हैदर का कहना है कि उसने मौलवियों के इस तुगलगी प्रशासन की जिला प्रशासन से भी शिकायत की थी। पुलिस ने जांच की। मगर वह मात्र मौलानाओं से ही मिल कर चले गये। जांच के लिये गांव में नहीं आये।