सोनौली:एनएचआई और बिजली विभाग के सुस्त कार्यों को देख भड़के नपं अध्यक्ष
सोनौली:एनएचआई और बिजली विभाग के सुस्त कार्यों को देख भड़के नपं अध्यक्ष
आई एन न्यूज ब्यूरो सोर्नौली ::सोनौली कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नाला सफाई में आ रहे एनएचआई व विद्युत विभाग की सुस्ती के कारण तमाम व्यापारियों के घरो में नाले के भर रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया। सोनौली चेयरमैन एनएचआई और विजली विभाग के अधिकारियो पर भड़क गये। हालांकि उनके तीखे तेवर को देख दोनो विभाग के अधिकारियो ने आज से अपने कार्य तेज कर दिये है।
बुधवार को लखनऊ से लौटे चेमयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी से व्यापारियो ने शिकायत किया और कहा कि नाली से बिजली के पोल नहीं हटा और ना ही नाला साफ हुआ।
व्यापारियों के उक्त शिकायत को उन्होने काफी गम्भीरता से लेते हुए तत्काल समस्याओ के निस्तारण के लिए विजली विभाग और एनएचआई के अधिकारियो पर भड़क गये और कड़े शब्दो में कहा कल से कार्य में उदासीनता बरता गया तो परिणाम बुरा होगा।
सुधीर त्रिपाठी के तीखे तेवर के देख बिजली विभाग के बाद अब एनएचआई के लोगो ने नाले को जोड़ने का शुरू का दिया है।
जब कि बिजली विभाग ने नाले पर गड़े अपने सभी पोल हटाने का कार्य तेज कर दिया है।
बता दें पिछले 6 माह से व्यापारियों के घरो में नाली के गंदे पानी वापस लौट कर उनके घरो में जा रहे थे और काफी परेशान थे कोई इनका सुनने वाला नही था।