सोनौली बार्डर पर एंटी ड्रग्स कमेटी सरहद के युवाओं को करेगी जागरूक।

सोनौली बार्डर पर एंटी ड्रग्स कमेटी सरहद के युवाओं को करेगी जागरूक।

सोनौली बार्डर पर एंटी ड्रग्स कमेटी सरहद के युवाओं को करेगी जागरूक।सोनौली बार्डर पर एंटी ड्रग्स कमेटी सरहद के युवाओं को करेगी जागरूक।
आईएन न्यूज सोनौली ब्यूरो:
भारत नेपाल सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा वेलाहिय कस्वे में पुलिस के नेतृत्व में एक एंटी ड्रग्स नामक कमेटी गठित हुई जो पुलिस के सहयोग से सरहद के दोनों तरफ के नशे के चंगुल में फंसे युवाओ को जगरूक करेगा।
बुधवार की दोपहर को नेपाली सीमा के वेलहिया पुलिस थाने मे बेलहिया के इंस्पेक्टर जी०एस० थापा के नेतृत्व में बेलहिया और सोनौली नगर के समाजसेवी संस्थाओ के लोगो के साथ एक बैठक किया। जिसमें सरहद पर तेजी से अपना पाव पसार रहे ड्रग्स के खिलाफ एंटी ड्रग्स संगठन नामक एक कमेटी गठित किया गया । यह टीम सरहद के दोनों तरफ के युवाओ को नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलायेगा और रोकथाम में पुलिस की मदद करेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ शांत कुमार शर्मा, नेपाल भारत मैत्री संघ बेलहिया के अध्यक्ष श्रीचंद गुप्ता,शिव शर्मा,संसार विजय गुरुंग,मोहम्द शाहिद,अर्जुन गिरी, क्रास बार्डर एन्टी ड्रग्स सोनौली अध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, विकास मिश्रा सहित दोनों देशों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे