नौतनवा:विधुत रहित पोल सड़क पर गिरा ,घंटो आवागमन ठप,बड़ा हादसा टला
नौतनवा: विधुत रहित पोल सड़क पर गिरा ,घंटो आवागमन ठप,बड़ा हादसा टला
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा :नौतनवा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित अस्पताल चौराहा पर शुक्रवार की देर रात गए करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क बिजली के पोल में टकरा गया। जिससे पोल जमीन से उखड़कर लकड़ी की गुमटियों में घुस गया। इस घटना में करीब तीन गुमटियां काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज था कि ट्रक के पोल में घुसते ही बिजली के हाईटेंशन की तारें कई टुकड़ों में टूटकर सड़क पर पसर गई और बिजली का कनेक्शन तुरंत कट गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं मौके पर मौजूद दो होमगार्डों द्वारा ट्रक एवं उसके चालक को पकड़ कर थाने को सौंप दिया गया। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को फोन कर बिजली बाधित कराया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात एक ट्रक गोरखपुर की ओर से सोनौली की तरफ जा रहा था। जिसमें मुकेश चौरसिया के पान की दुकान, शिव प्रकाश की बुक स्टेशनरी एवं अमित जायसवाल की मोबाइल की दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि ट्रक के पोल में घुसते ही हाईटेंशन की तार कई हिस्सों में टूटकर करीब सौ मीटर तक जमीन पर पसर गया। जिससे बिजली का कनेक्शन तुरंत कट गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद चौराहे पर मौजूद दो होमगार्डों ने ट्रक चालक को मौके से पकड़ लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार रुहेला ने बताया कि वाहन एवं चालक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा।
इस सम्बंध में बिधुत विभाग जे.ई सुनील कुमार ने बताया कि मामल सज्ञान में है । कार्यवाही हो रही है ।