बीस लाख की हेरोइन के साथ यूज़र गिरफ्तार, सरगना फ़रार
बीस लाख की हेरोइन के साथ यूज़र गिरफ्तार, सरगना फ़रार
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:कोतवाली क्षेत्र के फरेन्दी तिवारी गांव तिलहवा गांव में शुक्रवार की देर शाम स्मैक तस्करों में घंटो लुकाछ़िपी का खेल चला। इस खेल में स्मैक कारोबार का सरगना तो रहस्यमय तरीके से भाग निकलने में सफल रहा, लेकिन एक कैरियर 65 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया गया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुभाष शर्मा पुत्र राममिलन निवासी सुंडी भैरहवा नेपाल बताया और बताया की वह इसका सेवन करता है।
हालांकि स्मैक सरगना के भाग जाने के पीछ़े कई तरह की चर्चीएं हैं। चर्चा तो यह भी है कि एसएसबी व पुलिस दोनों स्मैक कारोबार के सरगनाओं को बाखूबी जानती है, मग़र केवल अपने वर्क आउट़ भर का कोरम पूरा करने के लिये कैरियर व यूज़र को पकड़ती है।