चेयरमैन गुड्डू खान ने लिया मां बनैलिया के शोभा यात्रा की तैयारियों का जायज़ा
चेयरमैन गुड्डू खान ने लिया मां बनैलिया के शोभा यात्रा की तैयारियों का जायज़ा
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान ने शनिवार को
मां बनैलिया के चरणों मे शीश झुका आशीर्वाद लेते व 20 जनवरी की तैयारियों का जायजा लिया। सफाईकर्मियों को मंदिर परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिये।
साथ ही मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों व पुजारी जी एवं अन्य स्टाप को जर्सी वितरित किये। इस अवसर पर जितेन्द्र बाबा, सूर्यनारायण,यम0 लाल, विशाल, गुरुदेव, आशीष, विनोद, विपिन, राधारमण गुरुजी, गिरी बाबा व छट्टू बाबा आदि में जर्सी वितरित किये।