गज़राज की अगुवाई में निकली मां बनैलिया की भव्य शोभा यात्रा
गज़राज की अगुवाई में निकली मां बनैलिया की भव्य शोभा यात्रा
आईएनन्यूज, नौतनवा :
नौतनवा स्थित मां बनैलिया मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा शनिवार की दोपहर गज़राज की अगुवाई में गाज़े बाजे के साथ निकली।
मां बनैलिया के २७वें स्थापना दिवस के शोभा यात्रा में आकर्षक दैवीय झांकियां, कीर्तन-भज़न मंड़ली व हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शोभा यात्रा में शामिल हुए।
नगर के चौक चौराहों पर नागरिकों द्वारा प्रसाद व चाय वितरण के स्टाल लगाये गये हैं। ज्यों ज्यों शोभायात्रा कस्बे में प्रवेश करती गयी, श्रद्धालुओं का हुजूम बढ़ता गया। शोभायात्रा में कोई ख़लल न पड़े, इसके लिये पुलिस व प्रशासन भी भारी संख्या में तैनात रही।