नेपाली टेलीकॉम कंपनियां इंडिया पर भारी

नेपाली टेलीकॉम कंपनियां इंडिया पर भारी

आईएन न्यूज, ब्यूरो, गोरखपुर। नेपाली टेलीकॉम कंपनियों की एडवांस तकनीकी के कारण भारत नेपाल सीमा पर रहने वाले लोगों को अपने ही देश में बात करने के लिए सवा दो रुपये प्रति मिनट की दर से भुगतान कर नेपाल को फायदा पहुंचा रहे हैं। देश की अंतिम छोर पर बसे सोनौली शहर में बीएसएनएल के टावर तो लगे हैं, मगर उपभोक्ताओं के मोबाइल में उसका नेटवर्क नहीं आता, जबकि नेपाली टेलीकॉम और नेपाल में निजी क्षेत्र की सेल्युलर कंपनी एनसीईएल का टावर न होने के बाद भी इन कंपनियों का सोनौली शहर में भरपूर नेटवर्क मिलता है।मजबूरन लोगों को नेपाली सिम का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिसकी कॉल दर करीब सवा दो रुपये प्रति मिनट पड़ती है।
कुछ यही हाल बाकी भारतीय दूरसंचार कंपनियों का भी है। उनके नेटवर्क पर भी नेपाली कंपनियों का नेटवर्क भारी पड़ रहा है। बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर समस्या के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि उन्हें अपने ही देश में बात करने के लिए नेपाली सेल्युलर कंपनियों के सिम का उपयोग करना पड़ता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे