पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारे

पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारे

पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारे

पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारे

आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:नौतनवा स्थित मां बनैलिया मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा दोपहर को गज़राज की अगुवाई में गाज़े बाजे के साथ निकली, पूरा कस्बा मां बनैलिया के जयकारे से गूंज उठ़ा।पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारे
शनिवार की दोपहर को मां बनैलिया के 27 वें स्थापना दिवस पर भब्य शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकाला जिसमे कई आकर्षक दैवीय झांकियां, कीर्तन-भज़न मंड़ली व हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए।ज्यों ज्यों शोभायात्रा कस्बे में प्रवेश करती गयी, श्रद्धालुओं का हुजूम बढ़ता गया शोभा यात्रा की अगुवाई स्वंय गजराज कर रहे थे।पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारे इनके पीछे माता बनैलिया की झांकी इसके उपरान्त विभिन्न विधालयो के बच्चे गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का स्काउट गाइड छात्र छात्राए। ब्रम्हकुमारी इश्वरी विश्व विधालय की बहने राधानृत्य भजन मंडली के साथ युवाओ ने भी अपने का प्रर्दशन किया।पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारे
श्रद्धालुओ के लिए नगर के प्रत्येक चौराहो पर विभिन्न दलो और गणमान्य नागरिको द्वारा प्रसाद वितरण के साथ साथ स्टाल लगाकर जलपान की व्यवस्था भी किया गया था।
पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारेशोभायात्रा में चल रहे अपार जन समूह के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी रहे जिनमे पूर्व विधायक नौतनवा कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह राजेंद्र जायसवाल जगदीश गुप्त भाजपा समीर त्रिपाठी चेयरमैन नौतनवा गुुुड्डु खान, जितेन्द्र जायसवाल पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारेभाजपा सहित तमाम गणमान्य नागरिक शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में कोई ख़लल न पड़े, इसके लिये पुलिस व प्रशासन भी भारी संख्या में तैनात रही।पूरे नौतनवा नगर में गूंजे मां बनैलिया के जयकारे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे