आईजी एसएसबी ने सोनौली बार्डर का किया दौरा
एसएसबी के आईजी ने सोनौली बार्डर का किया दौरा
आई एन न्यूज सोनौली:गणतंत्रता दिवस के मद्देनजर एसएसबी के आईजी ने आज सोनौली बार्डर का दौरा किया और सीमा पर नेपाल के अधिकारियों से भी वार्ता की सीमा सुरक्षा व घुसपैठ़ पर समन्वय संबधी जानकारी ली।
शनिवार की दोपहर में सोनौली बार्डर पहुंचे एसएसबी के आई जी सौरभ त्रिपाठी और इन्डिया गेट पर स्थित एसएसबी कैम्प पर बैठ़क कर 26 जनवरी पर एलर्ट रहने तथा मानव रहित कैमरे तथा विडियो रिकार्डिंग के जरिए भी निगरानी के निर्देश दिये। आईजी ने पत्रकारो से वार्ता मे कहा की गणतन्त्र दिवस के मद्वेनजर सीमा पर हाईएलर्ट जारी है।
बैठ़क के उपरांत आईजी नेपाल के वेलहिया थाने के इस्पेक्टर बीर बहादुर थापा से बार्डर पर मिले और वार्ता भी की।
इस मौके पर डीआई जी रंजीत सिह ,डिप्टी कमान्डेन्ट दिलीप झा ,इस्पेक्टर राजा मुराद अली , इस्पेक्टर अविनास कुमार और सोनौली चौकी प्रभारी अवधेश नारायण त्रिपाठी भी मौजूद रहे।