एसएसबी ने पकड़ा 1200 शीशी नेपाली शराब
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंज: एसएसबी झुलनीपुर के सेनानायक पंकज भट्ट, सुभाष चंद्रा एवं उनकी टीम ने क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों से कुल 1200 शीशी नेपाली शराब बरामद किया है। इस दौरान शितलापुर से 660 शीशी नेपाली शराब के साथ आरोपी उमेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि औरहवा सीमा से बाइक पर लदी 540 शीशी नेपाली शराब पकड़ी गई, लेकिन तस्कर फरार हो गया।