सोनौली में बड़ी दुर्घटना के इंतजार मे बिधुत विभाग

सोनौली में बड़ी दुर्घटना के इंतजार मे बिधुत विभाग

बार बार शिकायत के बाद भी बिधुत विभाग नही ले रहा सुधि ,-
आईएन न्यूज सोनौली/ महराजगंज
दो संस्कृर्तियो के मिलन बिंदु पर बसा कस्बा सोनौली स्थित राम जानकी मन्दिर निकट बिधुत का पोल खतरो को निमंत्रण दे रहा है । विधुत पोल अपने जड़ से जरजर होकर राष्ट्रीय राज मार्ग पर संवेदन अवस्था मे लटका हुआ है । उक्त पोल से हाईटेन्सन तार मे बिधुत प्रवाह हैं ।उक्त तार अन्य भवन के मंजिल से हो कर भरे बजार जा रहा है । गुजर रहे पोल स्थानीय नागरिको संमेत देशी विदेशी नागरिको को मौत का निमंतण दे रहा है । पोल बरसात के समय गिर गिर गया तो विधुत स्पार्ता घात से तमाम लोगो की मौत हो जायेगी । बिद्युत पोल से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है । स्थानी लोगों के तमाम शिकायतो के बावजूद भी विजली विभाग बड़े दुर्घटना के इंतज़ार मे बिधुत बिभाग…..।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे