नौतनवा में अलाव की आग से दो जले, हालत गंभीर
नौतनवा में अलाव की आग से दो लोग जले, हालत गंभीर
विशेष संवाददाता-धर्मेंद्र चौधरी की एक रिपोर्ट
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा::नौतनवा कस्बे के परसोहिया मोहल्ले में रविवार की सुबह अलाव की आग के चपेट़ में आने से दो व्यक्ति बुरी तरह जल गये। आस पास के लोगों की मदद से उन्हें इलाज़ के लिये पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों की स्थिति गंभीर गोरखपुर रेफ़र कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव के बड़का टोला निवासी रामकेवल, जो कि पेशे से राजमिस्त्री है । परसोहिया मोहल्ले में एक मकान की जोड़ाई करने आया था। कुछ़ मज़दूर भी वहां कार्यरत थे।
ठंड़ के कारण वह वहां अलाव जलाने लगा। सिरसियां गांव का निवासी एक मज़दूर भी अलाव जलाने में उसकी मदद करने लगा। बताया जा रहा है कि उन्होंने अलाव जलाने के लिये पास के ही सूखे कूड़े-कचरे को एकत्र किया, और उसमें मिट्टी का तेल ड़ाला। माचिस की तीली लगाते ही अलाव भभक कर तेजी से जल गया, और दोनो लपट़ों की चपेट़ में आने से जल गये।