सोनौली में 23 से श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ
सोनौली में 23 से श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली::राम जानकी मंदिर सोनौली में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है । जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संगीतमय श्री राम कथा वा श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है ।जिसमे कथा व यज्ञ वाचक श्री हरिओम शरण शास्त्री जी महाराज द्वारा अमृतमयी कथा का रसपान करके अपने जीवन को कृतार्थ करे ।
उक्त आशय की जानकारी आयोजक मन्दिर महन्थ बाबा शिव नारायण दास ने दिया है । और बताया है कि कथा यज्ञ कार्यक्रम 23 जनवरी से 31 जनवरी तक शाम 5 बजे से 8 बजे तक होगा साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया है।