गणतंत्र दिवस के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों में की गई विशेष चेकिंग
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:गणतंत्र दिवस के मौके पर सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग की गई। गणतंत्र दिवस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग की। रोडवेज और रेलवे परिसरों को खासतौर से खंगाला गया। चेकिंग की कमान उच्चाधिकारियों ने संभाल रखी थी। रेलवे स्टेशन पर दोपहर से ही चेकिंग अभियान शुरू हो गया। क्षेत्राधिकारी नौतनवा धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में गोरखपुर से नौतनवा पसेंजर ट्रेन की हर बोगियों की चेकिंग की। इस दौरान यात्रियों के सामानों को चेक करने के साथ संदिग्ध दिखने वालों के बारे में जानकारी ली गई।
इस मौके पर थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश कुमार रुहेला,चौकी ईचार्ज प्रभु नाथ वर्मा,एसआई ऋतु राज सुमन अपने पूरे दल बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियो की सघन जाच किया ।