नौतनवा दुर्गा मंदिर पर कीर्तन व विशाल भंडारा का आयोजन
नौतनवा दुर्गा मंदिर पर कीर्तन व विशाल भंडारा का आयोजन
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली: माँ दुर्गा मन्दिर नौतनवा के स्थापना दिवस पर 18 वा बार्षिक उत्सव बड़े ही हर्ष के साथ धूमधाम से 26 जनवरी दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा । जिसमे सार्वजनिक भव्य भंडारा शाम 6 बजे से और शाम 7 बजे से माता की चौकी (कीर्तन) होना है । भक्तगण अधिक से अधिक संख्या मे पहुँच कर पूण्य के भागी बने एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त करे ।
उक्त आशय की जानकारी दुर्गा मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी विंध्याचल जायसवाल ने दिया है । कार्यक्रम स्थल बेरीवाला पम्प के निकट माँ दुर्गा मन्दिर नौतनवा होना है ।