नेपाल पुलिस और लाल चन्दन तस्करो मे हुआ मिडन्त,तस्कर भागे ,सोनौली
सोनौली थाना क्षेत्र के तिलहवा के सिवान से हो रहा चन्दन की तस्करी
आईएन न्यूज रुपन्देही/ नेपाल
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनोली थाना क्षेत्र के तिलहवा टोले के अवैध रास्ते नेपाल भैरहवा भंसार के पीछे से लाल चन्दन की लकडी को लेकर तस्करो का दल भैरहवा नेपाल जा रहा था । तभी नेपाली सीमा मे गस्त का रही टीम से तस्करा को देख लिया और पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो तस्कर और नेपाल पुलिस में मिडन्त हो गया । घटना शनिवार की रात नौ बजे की है । स्करो ने भारत से लाल चन्दन की लकडी के बोटे को लेकर चन्दन तस्कर उक्त लकड़ियो को लेकर भैरहवा मेडिकल कालेज के तरफ भागे है । बताया जा रहा है की गस्ती पुलिस तस्करो को पकड नही पाई है । (सूत्र )