गणतंत्र दिवस पर सोनौली बॉर्डर हाई अलर्ट चप्पे-चप्पे पर एसएसबी,पुलिस:देखे वीडियो
संवाददाता-विजय चौरसिया की एक रिपोर्ट
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली :गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एसएसबी के जवान चप्पे-चप्पे पर अत्याधुनिक हथियारों से लैश सीमा की निगहबानी में जुटे हुए हैं। पगडंडी मार्गों पर जवान सघन पैट्रोलिंग कर रहे हैं। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों को एसएसबी के विशेष जांच चक्र से गुजरना पड़ रहा है।
सुबह से सोनौली बार्डर पर हाई अलर्ट जारी हो गया है। नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक-एक व्यक्ति एवं वाहनों की सशस्त्र सीमा बल के जवान सघन जांच कर रहे हैं। सभी को डोर मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा है। बार्डर पर एसएसबी के जांच का तरीका बदल गया। भारत-नेपाल सीमा के मुख्य द्वार पर तैनात सशस्त्र बल के जवान जांच के लिए आधुनिक यंत्रों से लैस होकर सड़क पर उतरकर सघन जांच कर रहे है।
इस संबंध में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार झा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने वालों की सघनता से तलाशी ली जा रही है। कोई भी देश विरोधी तत्व भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सके, इसके लिए जवान लगातार पैट्रोलिंग कर रहे हैं।