नौतनवा:बागी सभासदो ने एक दुसरे को दी शुभकामनाएं, चेयरमैन ने पालिका कार्यालय पर किया ध्वजा रोहण।
नौतनवा:बागी सभासदो ने एक दुसरे को दी शुभकामनाएं चेयरमैन ने पालिका कार्यालय पर किया ध्वजा रोहण।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका कार्यालय पर अपने निरधारित समय से चेयरमैन नौतनवा गुड्डू रवान पहुचकर राष्ट्रगान और ध्वजा रोहण कर सभी विवादो पर विराम लगा दिया। बागी सभासदो ने भी ध्वजारोहण में सरीक होकर एक दुसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जैसा कि नगर पालिका परिषद नौतनवा के बागी 15 सभासदो का नेतृत्व कर रहे सभासद चन्दन चौधरी ने घोषणा किया था कि गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 8.30 बजे का समय ध्वजारोहण का है यदि 8.30
तक नगर पालिका कार्यालय पर ध्वजा रोहण नहीं किया गया तो 8.31 बजे मैं ध्वजारोहण कर दुंगा।किन्तु चेयरमैन नौतनवा गुडडू अपने समस्त सभासदो का सम्मान करते हुए समय से छ्जा रोहण कर सभी विवादो पर विराम लगा दिया।