भारत-नेपाल बॉर्डर पर गूंजता रहा वंदेमातरम
भारत-नेपाल बार्डर पर गूंजता वंदे मातरम
भारत नेपाल के रिश्ते अटूट– मैत्री संघ
आई एन न्यूज ब्यूरो सौनौली : नवागत सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने नगर पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और सभासदों समेत ध्वजारोहण में शरीक अतिथियों का स्वागत करते हुए वीर शहीदों को नमन किया और उनकी कृतियों पर प्रकाश डाला।
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल भारत मैत्री संघ शाखा बेलहिया द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सौनौली अध्यक्ष प्रतिनिघि सुधीर त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया और उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के अटूट रिस्त हैं ।
इस तरह के कार्यक्रमों से दोनों देशों के बीच मधुर संबंध होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से नेपाल भारत मैत्री संघ के संरक्षक सी.पी श्रेष्ठ, इंस्पेक्टर बेलहिया, व्यापारी नेता विजय रौनियार,एसएसबी सिविल विंग नौतनवा के सर्किल अर्गनाइजर ओपी सिंह , प्रभारी कोतवाल सोनौली बृजेश सिंह चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नारायण तिवारी ,नेपाल भारत मैत्री संघ शाखा बेलहिया के अध्यक्ष श्रीचन्द गुप्त सहित पूरा टीम रहा।
श्री त्रिपाठी ने गणतंत्र दिवस की सरहद के दोनों देशों के अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और सोनौली बार्डर पर भारत और नेपाल के छात्र छात्राओ ने एक दुसरे को अपने देश का ध्वज भेट किया।
इसके उपरान्त सोनौली के मानव सेवा संस्थान सेवा खुला आश्रय गृह कार्यालय पर उन्होंने ध्वजारोहण किया।
इस क्रम में सोनौली के नवज्योति स्कालर एकेडमी के बच्चो ने दर्जनो मनमोहक झाकी निकाल कर नगर भ्रमण किया।
इस क्रम मे सरस्वती शिशुमंदिर विधालय के बच्चो ने प्रभात फेरी निकाल नगर भ्रमण किया।