महराजगंज:”पब्लिक सेवा संस्थान” ने गणतंत्र दिवस पर गरीबों में बांटा कंबल
संवाददाता-विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो महराजगंज जनपद के “पब्लिक सेवा संस्थान” ने आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर फुलमंनहाँ लेहड़ा बाजार प्राथमिक विद्यालय के प्राँगण में गरीबों मे कम्बल वितरण किया। इस दौरान जनपद महराजगंज के धानी ब्लाक बृजमनगंज ब्लाक आस-पास के गरीब व मजबूरों में कम्बल वितरित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे बृजमनगंज थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार राय और विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ0 दीपक जायसवाल, पं0 जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अकबाल अहमद, उपस्थित रहे कम्बल वितरण कार्यक्रम मे सर्व प्रथम संस्थान के अध्यक्ष अहसान खान ने मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र कुमार राय को माल्यर्पण कर स्वागत किया, विशिष्ट अतिथि दीपक जायसवाल को महामंत्री शफीक अंसारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, विशिष्ट अतिथि अकबाल अहमद व थानाध्यक्ष को महासचिव मुनीर आलम ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, विशिष्ट अतिथि कौशर अली को उपाध्यक्ष राजवीर रावत ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
तत्पश्चात सचिव रब्बुल हसन ने पत्रकार राकेश यादव को बैज लागकर स्वागत किया मंत्री शमशाद अली ने युवा पत्रकार आशीष जायसवाल उर्फ सोनू को बैज लगाकर स्वागत किया, संगठन सचिव नियाज अहमद ने पत्रकार इनमुल्लाह खान को बैज लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन अम्बरीष राव उर्फ लल्लन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि ने कहा कि पब्लिक सेवा संस्थान ने गरीबों व मजलूमों की मदद कर एक अच्छा सन्देश दिया है।
इस अवसर पर पब्लिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष अहसान खान ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की गरीबो की सेवा करना ही हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है यह संगठन गरीबो की आवाज बनने का कार्य करेगी इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजवीर रावत, महामंत्री शफीक अंसारी, मंत्री शमशाद अली, महासचिव पत्रकार मुनीर आलम, सचिव रब्बुल हसन, संयुक्त सचिव, अम्बरीष राव, संगठन सचिव नियाज अहमद, कोषाध्यक्ष खुर्शीद अहमद, डॉ0 आलम गीर, शमसाद अहमद, सुजीत वर्मा,धर्मेन्द्र यादव,वकील अंसारी,सप्पू यादव,शमीम शेख, ,सलाहकार कादिर खान, प्रमुख सदस्य विनय यादव मुख्य सदस्य सुदर्शन चौरसिया, जावेद अहमद सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे