गैस सिलेंडर फट़ने से खपरैल का घर ढ़हा, लगी आग, लाखों का नुकसान
गैस सिलेंडर फट़ने से खपरैल का घर ढ़हा, लगी आग, लाखों का नुकसान
आईएनन्यूज, कोल्हुई:
(अमरमणि दुबे)
कोल्हुई थाना क्षेत्र के डकही गांव में शनिवार की सुबह घरेलू गैस सिलेंडर में हुए अचानक विस्फोट से एक खपरैल का आवासीय मकान भरभरा कर गिर गया और आग लग गयी। गनीमत यह रही कि विस्फोट़ के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। हालांकि घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। ग्रामीणों व मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ के प्रयास से करीब तीन घंट़े बाद आग पर काबू पा लिया गया।
आग रामहित विश्कर्मा नामक व्यक्ति के घर में लगी थी। जो कल ही सउदी से कमा कर घर वापस आया है।
मौके पर ग्राम प्रधान अशोक तिवारी व पुलिस टीम भी पहुंच गयी है। राजस्व विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है।