सपाईयों ने घेरी नौतनवा तहसील शुरु हुई जनसभा
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा थाना क्षेत्र के कुरहवां गांव में एसएसबी की गोली से मारे गये ग्रामीण कमलेश पासवान के मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपाईयों ने शनिवार को नौतनवा तहसील का घेराव किया। प्रशासन व शासन के विरोध में नारे लगाते हुए न्याय न मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही ।
ख़बर लिखे जाने तक सपाईयों की जनसभा शुरु हो गयी है। जिसमें पूर्व सांसद अखिलेश सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह समेत दर्जनों सपा पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।