समाजवाद को बर्बाद कर रहा मुलायम का परिवारवाद: नीतीश
समाजवाद को बर्बाद कर रहा मुलायम का परिवारवाद: नीतीश
आईएन, न्यूज ब्यूरो, देवरिया। पथरदेवा में आयोजित जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मलेन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में कई दिनों से चल रहे पारिवारिक झगड़े पर चुटकी ली। नीतीश ने कहा कि कि ये लोग समाजवाद के नाम पर परिवारवाद का काम कर रहे हैं । समाजवाद का असली चेहरा देखना है तो बिहार आइए।
आज के नीतीश के भाषण की सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने पूरे भाषण के दौरान केन्द्र की सरकार या प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक शब्द भी नही बोला । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए कमर कस के लग जाएं ।
कार्यक्रम में महिलाओं की काफी बड़ी संख्या मौजूद थी । बिहार में शराब बन्दी की बात को उठाते हुए उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप लोग जदयू की सरकार बनवाइए मैं सबसे पहले प्रदेश में शराब बंदी की घोषणा करूंगा ।
अपने बीते पांच साल के कार्यकाल की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि बेतिया से बगहा से होते हुए उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली सड़क पर जो पुल बना है उससे दोनों प्रदेशो को बड़ा लाभ होगा । सड़क और क़ानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं ।