जेल भरों आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे भाजपा:कुंवर कौशल सिंह
जेल भरों आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे भाजपा:कुंवर कौशल सिंह।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के कुरहवां गांव में एसएसबी की गोली से मारे गये ग्रामीण कमलेश पासवान के मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपाईयों ने शनिवार को नौतनवा तहसील का घेराव व जनसभा किया।
अपने संबोंधन में पूर्व सांसद कुवंर अखिलेश सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासन कमलेश पासवान के हत्यारों का बचाव कर रही है। यह सरासर अन्याय की पराकाष्ठ़ा है। सपा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिये हर संघर्ष करने को तैयार है।
पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि अगर दो फरवरी तक हत्यारोपी एसएसबी जवानों की गिरफ्तारी नहीं हुई। तो पूरे जिले के सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर सत्याग्रह आंदोलन के तर्ज पर नौतनवा से गोरखपुर तक पद यात्रा करते हुए, जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
जन सभा के पूर्व पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में किसानो नौजवानो का एक विशाल जुलूश प्रर्दशन करते हुए सरकार विरोधी नारा लगाते हुए तहसील परिसर में पहुंचा ।
जनसभा के बाद सपाईयों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा और कमलेश हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच करने व हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की । इस अवसर पर ग्रामप्रधान संघ अध्यक्ष राजू दुबे, अजीम अंसारी, सतीस सिंह, बलवंत सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, कुंदन चौधरी, विक्रम, महेंद्र यादव, आलोक रंजन, राजन , रामेश्वर बर्नवाल व रितेश सिंह मौजूद रहे।