ठुठीबारी – नेपाली सैलानियों के साथ कस्टम कर्मी कर रहे बदसलूकी

ठुठीबारी - नेपाली सैलानियों के साथ कस्टम कर्मी कर रहे बदसलूकी

नेपाली सैलानियों के साथ कस्टम कर्मी कर रहे बदसलूकी
– रोजमर्रा की वस्तुओं पर वसूल रहे है सुविधा शुल्क
– पैसा न देने पर वापस करा दिया करते सामान वापस
– रोटी-बेटी के सम्बन्ध को दरकिनार कर बड़े अदिकारियो के सामने ही करते है वसूली
– एसएसबी जवानों के सामने ही की जाती धन उगाही
आई एन न्यूज ठूठीबारी /महाराजगंज
एक ओर हम व हमारी सरकारें नेपाल को अपना छोटा भाई मानते हुए तरह तरह से सहयोग किया करते है। वही दूसरी ओर सीमा की निगहबानी में बैठी सुरक्षा एजेंसियां नेपाली सैलानियों के साथ बदसलूकी पर उतर जाया करते वह भी महज़ कुछ पैसो के लिये। जिससे देश की छवि धूमिल करने की कुचेष्टा की जा रहा है। वही ऑफिस में कूलर की ठण्ड का मज़ा ले रहे अधिकारी मूक दर्शक बने रहते है।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के दूर दराज इलाको से नेपाली सैलानी ठूठीबारी में अपने जरुरत की सामानों की खरीददारी के लिए आया करते है। सस्ता दर व सुलभता के कारण आने वाले सैलानियों की बांटो पर भरोसा किया जाय तो उनका कहना था कि हमें एसएसबी से कोई शिकायत नहीं उनका काम है जाँच करने की हम स्वेक्षा से कराते है पर बगल में बैठी कस्टम कर्मी रोजमर्रा की सामग्रियो पर धन उगाही करते है।
यहाँ तक बीते सप्ताह इसी धन उगाही को लेकर एक कस्टम कर्मी ने रिक्शा चालक को झापड़ रसीद कर दिया था जिसपर रिक्शा चालकों ने कस्टम कार्यालय पर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की थी पर वसूली की सूरत में बदलाव नहीं आया। या बावत जब कस्टम सुपरिटेंडेंट से बात की गई तो उनका कहना था कि हम बार बार नसीहत देते रहते है। अगर ऐसी शिकायत है तो जाँच कर अवश्य कार्यवाही होगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे