मुम्बई : निरंकारी संत समागम आरंभ,उमड़े लाखों अनुयायी
मुम्बई : निरंकारी संत समागम आरंभ,उमड़े लाखों अनुयायी
(रिजवान खान)
आई एन न्यूज मुम्बई डेस्क : नवी मुंबई के खारघर में विशाल निरंकारी संत समागम का शुभारंभ हो गया है। जिसके मुख्य अतिथि सद्गुरु माता सविंदर हरदेव जी हैं ।
यह कार्यक्रम 27 जनवरी से 29 जनवरी 2018 तक चलेगा ।जिसमे विदेशो से लेकर पूरे महाराष्ट्र के कोने कोने और कई अन्य कई राज्यों से श्रद्धालू अपस्थित है। इस निरंकारी संतसमागम में लाखो की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँचे हैं ।
जहां तक नजर जाती है वहां जन सैलाब नजर आ रहा है ।
सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए हैं।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं । ट्रैफिक को कन्ट्रोल के लिए ट्रैफिक पुलिस भी लगाये गये हैं ।इन सबके बावजूद भी हजारों की संख्या में निजी सेवाकार तैनात हैं जो श्रध्दालूओं की खूब सहायता कर रहे हैं ।
समारोह के अंतिम दिन बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह भी कराया जायेगा ।