सोनौली कस्टम के घपले बाजो का फूटा भांडा, घंटो सरहद पर रुकी रही ट्रके
सोनौली कस्टम के घपले बाजो का फूटा भांडा, घंटो सरहद पर रुकी रही ट्रके
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो: इंडोनेपाल के लैण्ड कस्टम सोनौली कार्यालय में आज सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब आलू प्याज से लदी कई ट्रको को एक युवा समाजसेवी ने बार्डर रोक दिया जिनके पास कस्टम किलियरेन्स के कोई प्रपत्र नहीं थे।
रविवार की सुबह करीब सात बजे सोनौली के युवा समाज सेवी को सूचना मिला कि लैण्ड कस्टम सोनौली में पिछले कई दिनो से आलू प्याज के निर्यात में घपलेबाजी का खेल खेला जा रहा है। जिस पर आज सुबह करीब आधा दर्जन आलू प्याज से लदी ट्रको को कस्बे में जाम का हवाला देते हुए उन्हे नेपाल में घुसाने का प्रयास किया जा रहा था । तभी युवा समाज सेवी ने उक्त अवैध गाडियों की जानकारी सोनौली बार्डर पर तैनात एसएसबी जवानो को दी। जिस पर जवान हरकत में आ गये और बार्डर क्रास करने का प्रयास कर रही आलू प्याज की ट्रको से कस्टम किलीयरेंस के प्रपत्र मागनें शुरु कर दिये और दो ट्रको को नोमेंसलैण्ड में रोक कर खड़ी करा दिया। रोकी गयी गाडियो के पास निर्यात से संम्बंधित किसी भी तरह का प्रपत्र मौके पर मौजूद नहीं था।
बता दे कि आलू प्याज से लदी ट्रको को एसएसबी द्वारा नोंमेसलैण्ड में पकड़े जाने के बाद कस्टम कार्यालय में हड़कम्प मच गया और करीब दर्जनो ट्रके कस्टम कार्यालय से पहले खड़ी करा दी गयी।
बताया गया है कि आनन-फानन में कस्टम कार्यालय ने नोमेंसलैण्ड में खड़ी ट्रको को छुड़ाने के लिए प्रपत्र तैयार किया और काफी मान मनउल के बाद एसएसबी ने कस्टम कर्मियो को चेतावनी देने के बाद ट्रको को को छोड़ा।
कस्टम में चल रहे घपलेबाजी की शिकायत युवा समाज सेवी अनुराग मणि त्रिपाठी ने तत्काल कस्टम के उपायुक्त गोरखपुर से किया । जिस पर उपायुक्त ने उक्त प्रकरण की जांच करा कर दोषी कर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का अश्वासन दिया।