कश्मीर में आतंकी हमले ने सोनौली सीमा को किया चौकन्ना
खुफिया एजेन्सियो ने डाला डेरा, चौकसी बढी
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली बार्डर /महराजगंज
जम्मू में हुए आंतकी हमले व 17 जवानों के शहीद होने पर इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढा दी गयी है। साथ ही खुफिया एजेंसियो को एलर्ट कर दिया गया है । आतंकियो के घुसपैठ की अशांका से सीमा पर खुफिया एजेसियो ने डेरा जमा दिया है। सोनौली बार्डर पर एसएसबी चौकना हो गयी है । नेपाल से आने वाले प्रत्येक नागरिकों की सघन जांच की जा रही है ।
सूत्र बताते है कि आतंकी संगठन जैशए मुहमद के सदस्य नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकते हैं । आतंकी भारत मे प्रवेश कर किसी और बडे बरदात को अंजाम दे सकते है । गृह मंत्रालय के विशेष निर्देश पर सरहद पर चौकसी बढ़ा दी गयी है । तमाम खुफिया एजेंसियों की सिविल विंग भी सीमा पर कैम्प किये हुए है ।