साधन सहकारी समिति चुनाव:महुअवा में ६ व जारा में ९ सदस्य निर्विरोध चुने गये
साधन सहकारी समिति चुनाव:महुअवा में ६ व जारा में ९ सदस्य निर्विरोध चुने गये
आई एन न्यूज सोनौली:साधन सहकारी समिति महुआवा में डेलीगेट के सदस्यों का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच में साधन सहकारी समिति महुआ में चल रहा है महुअवा साधन सहकारी समिति के कुल 9 सदस्यों में से 6 पर निर्विरोध चुन लिया गया है । जबकि 3 गांवों के लिये मतदान चल रहा है । इन तीनों सीटों पर अमरमणि और अखिलेश खेमे के बीच टक्कर चल रही है ।
कुंभ शर्मा से पप्पू खान रामाश्रय से फरीदा से बैजनाथ और रामसुभग दिल्ली से कमलावती और चंद्रशेखर चुनाव मैदान में हैं । पुलिस के कड़ी सुरक्षा में मतदान हो रहे हैं 50% से अधिक मतदान हो चुके हैं भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है। ।
इसी तरह जारा साधन सहकारी समिति से नौ सदस्य निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं।