महराजगंज के डीपीआरओ मनोज त्यागी सस्पेंड
महराजगंज के डीपीआरओ मनोज त्यागी सस्पेंड
आई एन न्यूज महराजगंज(सुनील यादव):महराजगंज के डीपीआरओ मनोज त्यागी को सोमवार को सस्पेंड़ कर दिया गया। इनके ऊपर वित्तीय अमियमितता व गांवों में शौचालय निर्माण में धांधली व कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगे हैं ।
बतादें कि यह एडीओ पंचायत स्तर के अधिकारी हैं। जो कि डीपीआरओ का चार्ज पाये थे। स्वच्छ़ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में भी काफी धांधली का मामले प्रकाश में आने लगे, जिलाधिकारी ने अपने स्तर से जांच कराई। तो डीपीआरओ के कार्यप्रणाली में काफी खामियां पायी गयी। जिस पर उन्हें सस्पेंड़ कर दिया गया।